फटी एड़ियों से सर्दियों में निजात दिलाएगा यह घरेलू उपाय, आज ही करें
सर्दिओ में एड़िया फटना आम बात है और यह शर्मिंदगी का कारण भी बनती हैं
एडीओ को फटने का मुख्य कारण नमी की कमी वह जूते चप्पलो का पहनना माना जाता हैं
फटी एडीओ से निजात पाने के लिए पैरो को अच्छे से साफ़ करके नारियल का तेल लगाए
मोमबत्ती को पिघला के उसमे 2 बड़ा चमच्च सरसो का तेल मिलकर ठंडा करके एडीओ पे लगाए
पेट्रोलियम जेली को लगाने से फटी एडीओ की दरारे बहुत जल्द भर जाती है साथ ही इसे लगा कर रात भर के लिए छोड़ दें
यदि चावल के आटे को शहद में लगाकर फटी एडीओ के ऊपर लगायें और सूख जाने पर अच्छे से धो ले आपके एडीओ की दरार भर जायँगी
दूध को शहद में मिलकर फटी एडीओ पर लगाए और कुछ देर छोड़ दें और बाद में ठन्डे पानी से पैरो को धो लें
और मनोरंजक न्यूज़ के लिए क्लिक करें