जोस बटलर की पत्नी के सामने उर्वशी रौतेला हैं फेल… बेहद रोमांटिक हैं दोनों की लव स्टोरी

0
218
Jos Buttler

जोस बटलर वर्तमान में सिमित ओवर क्रिकेट के सबसे विस्पोटक बल्लेबाज माने जाते हैं. वर्तमान में वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की कप्तानी कर रही हैं लेकिन आज इस लेख में हम उनके क्रिकेटिंग करियर की नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की बात करेंगे.

जोस बटलर ने 21 अक्टूबर 2017 को अपने बचपन की दोस्त लुईस संग शादी रचाई थी. वर्तमान में वह दो बच्चें के पिता भी हैं. अप्रैल 2019 में लुईस ने एक बेटी को जन्म दिया था. इसके बाद सितम्बर 2022 में उन्हें दूसरी बेटी का आशीर्वाद मिला था.

जोस बटलर वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते हैं जबकि उनकी पत्नी एक प्रोफेशनल पिलेट्स ट्रेनर हैं. बता दे पिलेट्स एक तरह की कॉम्प्लेक्स एक्सरसाइज जो हमारे दिमाग और पूरे शरीर को अंदर और बाहर से मजबूत और एक्टिव बनाए रखती है. इसके आलावा मिसेज बटलर LBPilates और Teaches Pilates की फाउंडर भी हैं.

बटलर और लुईस के बारे में बताया जाता हैं कि दोनों की लव स्टोरी स्कूल के दिनों में शुरू हुई थी और करीब 14 साल की उम्र से दोनों एक साथ हैं. दोनों के दोस्ती इतनी गहरी थी कि जोस स्कूल के दिनों से ही लुईस को वाइफ कहकर छेड़ते थे.

दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं लेकिन शुरुआत में वे एक-दूसरे को ज्यादा समय नहीं दे पाते थे दरअसल दोनों ही अपने-अपने करियर में फोकस करने के चक्कर में हमेशा बीजी रहते थे. यही कारण हैं कि दोनों को मिले हुए भी काफी-काफी समय हो जाता था.

जोस बटलर अपनी पत्नी को काफी प्यार करते हैं और उन्हें अपने लिए लकी मानते हैं. एक इंटरव्यू में विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा था कि लुईस एक बेस्ट पार्टनर हैं और जब उनके साथ होती हैं तो वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इसके आलावा उन्होंने ये भी कहा कि लुईस से शादी करना उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी थी.  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here