Siddharth Shukla Death Anniversary: पिछले साल आज ही के दिन दुनिया छोड़ गए थे सिद्धार्थ शुक्ला, जानें उनकी कामयाबी की कहानी

0
604
Siddharth Shukla Death Anniversary: पिछले साल आज ही के दिन दुनिया छोड़ गए थे सिद्धार्थ शुक्ला, जानें उनकी कामयाबी की कहानी

Siddharth Shukla Death Anniversary: टेलीविजन के शानदार एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है। बता दें कि उनका निधन 2 सितंबर 2021 को हुआ था। उनके निधन की खबर सुनने के बाद हर किसी के होश उड़ गए थे। सिद्धार्थ केवल 40 की उम्र में ही इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे। सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धार्थ काफी फिट थे। वे रोज जिम जाते थे। इन सबके बावजूद भी उनकी इतनी कम उम्र में मौत हो जाना फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को हिला देने वाली घटना थी।

टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर थे सिद्धार्थ

बता दें कि सिद्धार्थ ने मौत के कुछ घंटे पहले तकरीबन रात तीन बजे अपनी मां से पानी मांगा था। साथ ही उन्होंने ठीक नहीं लगने की बात भी कही थी और सोने चले गए थे। इसके बाद वे सुबह 8 बजे तक नहीं उठे तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।


सिद्धार्थ टेलीविजन के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक थे। लोग उन्हें काफी पसंद करते थे। उन्होंने साल 2008 में आए शो बाबुल का आंगन छूटे ना से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। जिसके बाद उन्होंने अजनबी, सीआईडी, बालिका वधू और लव यू जिंदगी जैसे शोज भी किए थे। सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विनर भी रह चुके हैं। इस शो के बाद से ही उनके करियर में एक नया मोड़ आया।
बॉलीवुड फिल्मों में भी किया काम

दरअसल बिग बॉस शो सिद्धार्थ के दिल के काफी करीब था। क्योंकि इसी शो में सिद्धार्थ की मुलाकात शहनाज के साथ हुई थी। शहनाज ने भी सिद्धार्थ के लिए हमेशा खुलकर अपने प्यार का इजहार किया है। बिग बाॅस के बाद से ही इन दोनों की जोड़ी चर्चा में आई।

दोनों साथ में काफी प्यारे लगते थे। लोगों को इनकी जोड़ी बहुत पसंद आई है। दोनों टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक थे। मौत के चंद दिन पहले भी सिद्धार्थ शहनाज के साथ बिग बॉस ओटीटी के सेट पर स्पॉट किया गया था। सिद्धार्थ की मौत से शहनाज को गहरा सदमा लगा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here