Manisha Koirala Birthday: संजय दत्त की तस्वीर अपने पास रखती थीं मनीषा कोइराला, नाना पाटेकर से शादी करने वाली थी एक्ट्रेस

0
397
Manisha Koirala

Manisha Koirala Birthday: बाॅलीवुड की दिग्गज अदाकार मनीषा कोइराला आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। मनीषा का जन्म 16 अगस्त 1970 के नेपाल के काठमांडू में हुआ था। बता दें कि मनीषा ने फिल्म सौदागर से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी। लेकिन मनीषा का एक एक्ट्रेस बनने का सफर काफी मुश्किल भरा रहा था। अपने शुरुआती करियर में उन्हें काफी ताने सुनने पड़े थे। एक बार मनीषा कोइराला को ऑडिशन के दौरान डायरेक्टर विधु चोपड़ा ने टेरिबल कहकर रिजेक्ट कर दिया था। यह बात मनीषा को काफी चुभी और उन्होंने ये फैसला कर लिया कि एक दिन में जरूर मशहूर एक्ट्रेस बनेंगी।

संजय दत्त के साथ जमी थी जोड़ी

अपने 22 साल के फिल्मी करियर में मनीषा कोइराला ने 1942 में ए लव स्टोरी, 1996 में अग्नि सखी, साल 1997 और 1999 में गुप्त और मन जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। उन्होंने एक नेपाली फिल्म भी की थी जिसका नाम फेरी भटौला था।

मनीषा ने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की है। उन्होंने अपनी पहली फिल्म दिलीप कुमार और राजकुमार के साथ की थी। लेकिन संजय दत्त के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। बता दें कि मनीषा कोइराला संजय दत्त की काफी दीवानी थी और इस बात को उन्होंने खुद स्वीकार किया था।

नाना पाटेकर से करने वाली थी शादी

बता दें कि फिल्म प्रस्थानम के ट्रेलर रिलीज के दौरान मनीषा ने यह बताया था कि वे संजय दत्त से एक तरफा प्यार करती थी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपनी अलमारी में भी संजय दत्त की कई सारी फोटोज लगा रखी थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि वे अपनी मम्मी से छिपकर संजय दत्त के पोस्टर और फोटोज अपनी अलमारी में रखा करती थी।

वहीं 1996 में आई फिल्म अग्निसाक्षी के सेट पर नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला एक-दूसरे के करीब आ गए थे और दोनों में प्यार हो गया था। उस समय नाना पाटेकर शादीशुदा थे और अपनी पत्नी से अलग रहते थे। कुछ समय तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक रहा।

जहां एक ओर मनीषा नाना पाटेकर के साथ शादी करने के सपने देख रही थी। वहीं दूसरी ओर नाना आयशा जुल्का के साथ समय बिताने लगे थे। वहीं आयशा को लेकर मनीषा और नाना के बीच झगड़ा होने लगा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here