Mallika Sherawat को IAS बनाने चाहते थे पिता, बेहद मुश्किल रहा एक्ट्रेस बनने तक का सफर, कहा-लोगों ने की फायदा उठाने की कोशिश

0
735

बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को कौन नहीं जानता। मल्लिका 2018 में वेबसीरीज ‘द स्टोरी’ में नजर आई थीं। उन्होंने डायरेक्टर गोविंद मेनन की फिल्म ‘ख्वाहिश’ (2003) से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

परिवार उनके फिल्मों में आने के फैसले से खुश नहीं थी। वहीं, फिल्मी दुनिया में भी उनका फायदा उठाने की कोशिश करने वालों की कमी नहीं थी। एक इंटरव्यू में मल्लिका ने कास्टिंग काउच पर बात की।

बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को कौन नहीं जानता। मल्लिका 2018 में वेबसीरीज ‘द स्टोरी’ में नजर आई थीं। उन्होंने डायरेक्टर गोविंद मेनन की फिल्म ‘ख्वाहिश’ (2003) से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

हालांकि, उन्हें पहचान 2004 में आई डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म ‘मर्डर’ से मिली थी। 2015 में आई ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी। मल्लिका ने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे।

परिवार उनके फिल्मों में आने के फैसले से खुश नहीं थी। वहीं, फिल्मी दुनिया में भी उनका फायदा उठाने की कोशिश करने वालों की कमी नहीं थी। एक इंटरव्यू में मल्लिका ने कास्टिंग काउच पर बात की।

एक्ट्रेस ने बताया कि लोगों को लगता था कि वह काफी बोल्ड है। इसलिए जो मेरी इमेज थी इसने भी एक निश्चित तरीके से मेरी मदद की। वहीं जब उनसे एक प्रश्न पूछा गया कि, क्या उन्होंने सक्रिय रूप से उन लोगों से ‘दूर’ रहने की कोशिश की है, जो उन पर गलत नजर रखते थे।

मल्लिका शेरावत ने इसके साथ ही कहा कि मैंने खुद को इन चीजों से दूर रखा था। मैंने बस यही सोच कर काम किया कि जो मेरी किस्मत में है वह मेरे पास आएगा।

अब मुझे ये सब करने की जरुरत नहीं है। वहीं एक्ट्रेस ने बिना किसी स्टार का नाम लिए कहा कि, कई पॉपुलर स्टार्स के इशारे पर उनके कई बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट्स किसी और को दें दिए गए।

एक्ट्रेस ने इसके साथ ही कई सनसनीखेज खुलासे भी किये. उनके मुताबिक उन्हें कई प्रोजेक्टस से बाहर कर दिया गया, क्योंकि हीरो कहते थे कि तुम मेरे साथ इंटीमेंट क्यों नहीं हो सकती। जब आप ये सब स्क्रीन पर कर सकते है तो निजी तौर पर करने में क्या समस्या है। इसी वजह से मैंने बहुत सारे प्रोजेक्ट खो दिए हैं।

आपको बता दें मल्लिका शेरावत हरियाणा के समाजिक कार्यकर्ता और स्वतंत्रता सेनानी सेठ छज्जू राम के परिवार में पैदा हुई थीं। मल्लिका शेरावत के पिता मुकेश लांबा उन्हें आईएएस ऑफिसर बनाना चाहते थे।

उनके पिता ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं उसे आईएएस बनाना चाहता था, मगर उसकी इच्छा एक्टिंग में करियर बनाने की थी। मैं नहीं चाहता था कि वो एक्ट्रेस बने। मैंने उससे साफ कहा था कि वो मेरा सरनेम लांबा हटा दें।

‘मल्लिका शेरावत की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी करण सिंह गिल से साल 2000 में हुई थी। करण गिल एक पायलट हैं। साल 2001 में मल्लिका और करण का तलाक हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here