Karwa Chauth 2022: महिलाए करवा चौथ व्रत को लेकर उत्साहित रहती हैं. वे अपनी जीवन अपने पति की लंबी उम्र के लिए बेहद श्रद्धा और विधि विधान से करवा चौथ का व्रत रखती हैं. 2022 में भी ये बेहद खास त्योहार बुधवार(13 अक्टूबर) को मनाया जायेगा. देशभर में करवा चौथ बेहद धूमधाम से मनाया जाता हैं ऐसे में बॉलीवुड इससे कैसे पीछे रह सकता हैं.
शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना टंडन तक अभिनेत्रियाँ करवा चौथ को बेहद श्रद्धापूर्वक मनाती हैं. लेकिन आज इस लेख में हम कुछ ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में जानेगे जो करवा चौथ व्रत का मजाक उड़ा चुकी हैं.
करीना कपूर

कपूर खानदान की लाडली करीना कपूर खान ने मुस्लिम एक्टर सैफ अली खान संग शादी की. उनकी शादी को अब लगभग 10 साल हो गए हैं लेकिन उन्होंने कभी करवा चौथ का व्रत नहीं रखा हैं. अभिनेत्री ने एक बार इस पर खुलकर बात की थी. करीना ने कहा था कि जब अन्य औरतें भूखी रहेंगी, मैं खूब खा रही होऊंगी. मुझे अपना प्यार साबित करने के लिए भूखे रहने की जरूरत नहीं है.’ करीना के इस बयान का देशभर में खूब बवाल हुआ था.
ट्विंकल खन्ना

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी करवा चौथ नहीं मनाती हैं. उनका मानना हैं कि भूखा रहने पति की लंबी उम्र नहीं हो सकती हैं. कुछ साल पहले ट्विंकल ने अपने ट्विटर अकाउंट से करवा चौथ को लेकर विवादित ब्यान दिया था.
ट्विंकल ने कहा था, कि ‘वर्तमान में ऐसे कई लोग हैं जो लोग 40 की उम्र में दूसरी शादी कर लेते हैं फिर पति के लिए व्रत रखने से क्या फायदा? जब उनके साथ जिंदगी भर साथ रहना ही नहीं है.. ट्विंकल को अपने इस ब्यान के कारण खूब ट्रोल होना पड़ा था.
रत्ना पाठक

दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह की पत्नी अ अभिनेत्री रत्ना पाठक भी करवा चौथ को लेकर विवादित ब्यान दे चुकी हैं. हाल ही में रत्ना ने एक इंटरव्यू में करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि ‘हमारा समाज बहुत ही रुढ़िवादी होता जा रहा है.’
‘मैं शिद्दत से ये चीजें महसूस कर रही हूं. हम काफी अंधविश्वासी भी होते जा रहे हैं. आज तक किसी ने मुझसे नहीं पूछा कि आप करवा चौथ का व्रत क्यों नहीं कर रहीं हैं? लेकिन पिछले वर्ष पहली बार किसी ने मुझसे पूछा. मैंने सोचा, ‘पागल कोई पागल हूँ क्या? क्या ये अजीब नहीं है कि पढ़ी-लिखी महिलाएं भी पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं.’