बिग बॉस सीजन 16 के आते ही यह लोगों की चर्चा का विषय बन गया है, इसके कंटेस्टेंट आये दिनों सुर्खियों में बने रहते है, इन्हीं में से एक कंटेस्ट जोकि मॉडल और पॉलिटिशियन है, इस समय लोगों को खूब हँसा रही हैं इस कंटेस्टेंट का नाम अर्चना गौतम है. बिग बॉस में इनकी परफॉर्मेंस को देखकर लोग इनकी निजी जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं और इसी कारण इनकी बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है इस फोटो में यह बहुत ही ज्यादा अलग लग रही हैं जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए हैं आइए जानते हैं इनकी फोटो के बारे में.
अर्चना गौतम की पुरानी फोटो
अर्चना गौतम बिग बॉस की कंटेस्टेंट बनने के बाद और भी ज्यादा फेमस हो गई है. यह इस समय लोगों को हंसाते हुए नजर आ रही है और गेम खेलने पर पूरा ध्यान दे रही है, इनके इस व्यवहार को देखकर लोग अब इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. इसी के चलते अर्चना ने अपने बचपन की फोटो लोगों के साथ शेयर की है. यह साल 2010 की तस्वीर है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और अब लोग इनके बचपन के लुक को हाल ही के लुक से कंपेयर कर खूब कमेंट कर रहे हैं. अर्चना ने यह तस्वीर शेयर करने के साथ एक बहुत बड़ा कमेंट भी लिखा है यह फोटो अर्चना ने जुलाई के महीने में शेयर की थी.

अर्चना का कैप्शन
अर्चना ने फोटो पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा है कि लोग क्या कहेंगे? लोगों का काम तो कहना है. अरे लोग क्या सोचेंगे? लोग क्या बोलेंगे कि मैंने क्या पहना है? अर्चना ने इसके साथ लिखा था आखिर क्यों लोग मुझे चैन से नहीं जीने देते हैं? और मैं इस मुकाम तक कैसे पहुंची इसमें लोगों को सिर्फ बेकार बातें ही नजर आएगी क्योंकि लोग संघर्ष के बारे में नहीं सोच पाएंगे. इस कैप्शन के द्वारा अर्चना ने लोगों की सोच को बेकार बताया है.

अर्चना दिखाई दी कई फिल्मों
अर्चना मेरठ की परतापुर की रहने वाली है और इन्होंने अपनी मॉडलिंग की शुरुआत मेरठ से ही की थी. उस समय यह मिस यूपी चुनी गई थी. यह अभी 27 साल की है और अब तक यह कई सारी फिल्मों में किरदार निभा चुकी है. इन्होंने साल 2015 में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इनकी पहली फिल्म “ग्रेट ग्रैंड मस्ती” थी. इसके साथ इन्होंने “हसीना पार्कर” और “बरोटा कंपनी” जैसी फिल्मों में भी काम किया है. इसके साथ इन्होंने मेरठ से पत्रकारिता की भी पढ़ाई की थी.

पॉलिटिक्स में भी रखती है दिलचस्पी
अर्चना ने कांग्रेस पार्टी को भी ज्वाइन किया था, यह साल 2021 की बात है. इसके बाद इन्होंने साल 2022 में विधानसभा चुनावों में मेरठ हस्तिनापुर सीट से चुनाव लड़ा था. इन्हें चुनाव के दौरान 1519 वोट मिले थे और इन्हे ओबीसी पार्टी के विनोद कुमार ने हरा दिया था.