स्व. विनोद खन्ना बॉलीवुड के अपने समय के सुपरस्टार थे. विनोद खन्ना ने साल 1968 में बॉलीवुड में कदम रखा था. और उनकी पहली फिल्म ‘मेरे अपने’ थी. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का परचम दिखाया है. उन्होंने राजपूत, अमर अकबर ऐंथनी, द बर्निंग ट्रेन, और कुर्बानी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है.

लेकिन उन्होंने साल 1982 में जब उनका करियर चरम सीमा पर था उन्होंने अपने आध्यात्मिक गुरु ‘ओशो रजनीश’ का अनुसरण किया और बॉलीवुड इंडस्टी से 5 साल का ब्रेक ले लिया. और 5 साल बाद जब वो वापस आये तो उन्होंने कई सारे निर्माताओं और निर्देशकों से संपर्क किया जो उनके दोस्त भी थे. महेश भट्ट भी उन्ही में से एक थे. फिर निर्देशक महेश भट्ट ने अभिनेता विनोद खन्ना को 2 फिल्मों में लिया.

महेश भट्ट के साथ उन्होंने ‘प्रेम धर्म’ और ‘जुर्म’ ये 2 फिल्में साइन कीं. फिल्म प्रेम धर्म में विनोद खन्ना के अपोजिट जो अभिनेत्री थीं वो डिम्पल कपाड़िया थीं. जब विनोद खन्ना एक ब्रेक के बाद लौटे तो उस समय उनके पास कई फिल्में थीं. इसलिए उन्हें 2 शिफ्ट में काम करना पड़ा. महेश भट्ट ने फिल्म प्रेम धर्म की शूटिंग रात के समय करने का निर्णय लिया. उस फिल्म में एक सीन था जो कि एक इंटिमेट बीएड सीन था. उस सीन में उन्हें डिम्पल को सोने से पहले गले लगाना था और किस भी करना था.
जब विनोद खन्ना इस सीन की शूटिंग के लिए अंदर आये उन्हने कपड़े बदले और बेड पर डिंपल के साथ अपनी पोजीशन ले ली. जब महेश भट्ट ने एक्शन कहा तब उन्होंने कई बार डिम्पल को किस किया और फिर उन्हें गले से लगा लिया. लेकिन वो शॉट ठीक न होने की वजह से महेश ने एक और शॉट लेने के फैसला लिया. लेकिन इस बार शॉट लम्बा लिया गया. और इसलिए महेश अपनी टीम के साथ थोड़े दूर शिफ्ट हो गए. जब उस सीन की शूटिंग हो रही थी तब विनोद खन्ना निर्देशक के मुताबिक़ डिम्पल को किस करने लगे. और जब उन्होंने डिम्पल को गले लगाया महेश भट्ट ने कट बोल दिया. लेकिन विनोद खन्ना तक उनकी आवाज पहुँच ही नहीं पायी और वो डिम्पल को किस करते रहे और गले लगाते रहे.

जब उन्होंने फिर से यही दोहराया तो डिम्पल भी हैरान रह गयीं. और उन्हें ये समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये हो क्या रहा है. डिम्पल ने महेश भट्ट की मदद लेने की कोशिश की. लेकिन विनोद खन्ना अपने सीन में व्यस्त थे. आखिरकार कुछ सहायक टीम और महेश भट्ट सेट पर पहुंचे और फिर उन्होंने कई बार कट बोला. तब विनोद खन्ना ने डिम्पल को छोड़ा. डिम्पल भागकर मेकअप रूम में चली गयीं. इसके बाद महेश भट्ट ने इस बारे में बात की. और विनोद खन्ना ने उनसे माफ़ी मांगी. और उन्होंने ये भी बताया कि वो नशे में थे इसलिए अपने पर काबू नहीं कर पाए. और इस तरह के सीन की शूटिंग वो काफी समय के बाद कर रहे थे.