11 साल के बच्चे ने पकड़ी 43 किलो की मछली! तोड़ दिया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कैसे

0
714

इंग्लैंड के केंट के रहने वाले 11 साल के कैलम पैटिट ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह अपने पिता के साथ फिशिंग ट्रिप पर रेम्सए फ्रांस गया था। यहां बच्चे ने 43 किलो की कार्प मछली को पकड़ लिया।

मछली पकड़ना भी आसान काम नहीं है। यह कितना मुश्किल और धैर्य का काम हैए ये तो वही जान सकता है, जिसने कभी मछली पकड़ी हो, कई बार घंटों पानी में फिशिंग रॉड डालने के बाद भी लोगों के हाथ कुछ नहीं लगता है.

और वे खाली हाथ ही घर लौट आते हैं। कई बार तो मिनटों में मछली पकड़ में आ जाती है, इन दिनों ब्रिटेन के एक बच्चे के खूब चर्चे हैं, जो मछली पकड़ने गया था

हैरानी की बात यह है कि उसके हाथ इतनी बड़ी मछली लग गई कि उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड (World record carp fish) तोड़ दिया.

केंट (Kent, England) के रहने वाले 11 साल के कैलम पैटिट (Callum Pettit) अपने पिता के साथ फिशिंग ट्रिप पर रेम्स, फ्रांस गए थे, जहां उनके हाथ बहुत बड़ी उपलब्धि लगी.

बच्चे ने 43 किलो की कार्प मछली (Kid caught biggest carp fish caught by a minor) पकड़ी, जो वजन में उससे सिर्फ 1 किलो कम भारी थी.

आप जानकर चौंक जाएंगे कि इसके साथ बच्चे ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, बच्चे ने किसी युवा के द्वारा सबसे बड़ी मछली पकड़ने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, अभी बच्चे के सभी जगह खूब चर्चे हो रहे हैं.

बच्चे के पिता स्टुअर्ट ने बताया कि मछली पकड़ने के अपने 30 साल के एक्सपीरियंस में भी इतनी बड़ी मछली कभी नहीं पकड़ीण् उनके बेटे ने तो कमाल ही कर दिया।

उनके द्वारा पकड़ी गई मछली की दोगुनी साइज की मछली कैलम ने पकड़ी हैण् जब कांटे में मछली फंसी तो बच्चे को 20 मिनट से भी ज्यादा वक्त उसे खींचने में लगा दिया।

आपको जानकर हैरानी होगी कि वह मछली इतनी भारी थी कि कैलम अकेले उसको बाहर नहीं निकाल पा रहा था तो उसके पिता ने भी उसके साथ मिलकर मछली को बाहर निकाला था. फिर इतनी बड़ी मछली देखकर दोनों हैरान रह गए।

अभी आपको बता रहे हैं कि ये मछली यूरोप में पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी कार्प फिश है. जैसे ही इसकी खबर वायरल हुई तो इसके साथ ही वहां और भी लोग मछली को देखने के लिए जुट गए.

बच्चे ने बताया कि मछली पकड़ने के बाद उसके पैरों में दर्द होने लगा. उसने कड़ी मशक्कत करके ही मछली को पकड़ा है। उसने कहा कि उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मछली इतनी बड़ी है.

रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा जब छोटा था, तब से अपने पिता के साथ मछली पकड़ने जाता है. दोनों ने साल 2020 में फ्रांस की ट्रिप प्लान की थी।

इसी बीच कोविड महामारी के कारण उनकी ये ट्रिप फेल हो गई थी. आपको बता दें कि अब तक कि सबसे बड़ी कार्प मछली जो पकड़ी गई है, उसका वजन 50 किलो है और उसे साल 2018 में पकड़ा गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here