हाथ में सर्टिफिकेट पकड़ा हुआ ये लड़का, आज है एक मशहूर एक्टर- क्या आप पहचान सकते हैं?

0
598
हाथ में सर्टिफिकेट पकड़ा हुआ ये लड़का, आज है एक मशहूर एक्टर- क्या आप पहचान सकते हैं

बचपन की तस्वीरों में कई स्टार्स को पहचनाना वाकई नामुमकिन सा हो जाता है, जैसे इस समय इस एक्टर (Actor) को पहचानने में हो रही है, हालांकि आप इस एक्टर को अच्छी तरह जानते होंगे. अगर हम इस एक्टर के बारे में केवल दो हिंट देंगे, तो आप तुरंत ही इस एक्टर को पहचान जाएंगे, लेकिन उससे पहले आप भी थोड़ी मशक्कत जरूर कीजिए और बताइए कि तस्वीर में नजर आ रहा ये एक्टर कौन है.

आजकल TV और बॉलीवुड के कई स्टार्स सोशल मीडिया पर अपने बचपन की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इससे उन्हें ये पता चल जाता है कि वे पहले से कितना बदल गए हैं, या उनके बचपन की तस्वीरें देखकर उनके फैंस उन्हें पहचान पाते हैं या नहीं.

वहीं, फैंस को भी अपने फेवरेट स्टार के बचपन की तस्वीरें देखना और उनके बारे में जानना अच्छा लगता है. इसी कारण कई फैंस भी अपने फेवरेट स्टार्स को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवाते दिखते हैं, जैसे अभी एक और तस्वीर ट्रेंड हो रही है.

बचपन की तस्वीरों में कई स्टार्स को पहचनाना वाकई नामुमकिन सा हो जाता है, जैसे इस समय इस एक्टर को पहचानने में हो रही है. हालांकि आप इस एक्टर को अच्छी तरह जानते होंगे.

अगर हम इस एक्टर के बारे में केवल दो हिंट देंगे, तो आप तुरंत ही इस एक्टर को पहचान जाएंगे. लेकिन उससे पहले आप भी थोड़ी मशक्कत जरूर कीजिए और बताइए कि तस्वीर में नजर आ रहा ये एक्टर कौन है.

इन दो हिंट्स से पहचानिए
चलिए अगर आप नहीं पहचान पाए हैं तो अब हम आपको दो हिंट्स देते हैं. इस एक्टर ने टीवी सीरियल ‘सरस्वतीचंद्र’ में लीड रोल निभाया था. जेनिफर विंगेट के साथ इनकी जोड़ी काफी पसंद की गई थी.

अब तो आप इस एक्टर को अच्छे से पहचान ही गए होंगे. जी हां! फोटो में दिख रहा यह बच्चा कोई और नहीं, बल्कि टीवी के मशहूर कलाकार गौतम रोडे (Gautam Rode) हैं. गौतम ने अपनी बचपन की यादों को शेयर करते हुए यह तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है.

gautam rode, Gautam Rode childhood photo, Gautam Rode shows, Gautam Rode wife ,Gautam Rode instagram , Gautam Rode tv serials, Gautam Rode upcoming serials, Gautam Rode shirtless photos,गौतम रोडे, गौतम रोडे की बचपन की तस्वीर, गौतम रोडे से पता चलता है, गौतम रोडे की पत्नी, गौतम रोडे की इंस्टाग्राम, गौतम रोडे की टीवी धारावाहिक, गौतम रोडे की आने वाली धारावाहिक, गौतम रोडे की शर्टलेस तस्वीरें
‘अपनी प्रिंसिपल से सम्मानित होते हुए’
इस तस्वीर में गौतम स्टेज पर खड़े हुए गले में मेडल पहने नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “स्पोर्ट्स डे पर पांचवी क्लास में अपनी प्रिंसिपल से सम्मानित होते हुए.. “कैप्शन के नीचे उन्होंने #sportscaptain #schooldays भी लिखा है. फैंस को गौतम की यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है. फैंस भी इस तस्वीर को खूब शेयर कर रहे हैं, साथ ही जमकर लाइक्स और कमेंट्स भी कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here