चारु असोपा टीवी इंडस्ट्री की एक बड़ी अभिनेत्री है और उन्होंने अपने अभिनय से टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान हासिल कर ली है। चारू आसोपा हमेशा अपने किरदार की छाप दर्शकों के दिल में छोड़ने में कामयाब रही है। हालांकि चारू आसोपा इन दिनों अपने करियर को लेकर नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है।
दरअसल कई दिनों से चारू आसोपा और उनके पति राजीव सेन की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर उड़ रही थी हालांकि कई बार राजीव सेन और चारू आसोपा की लड़ाई भी हुई लेकिन बाद में उनका पैचअप हो जाता था लेकिन अब हालात बिगड़ गए हैं और अब चारू आसोपा राजीव सेन अलग होने ही वाले हैं जिस वजह से उनका यह रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है।
हालांकि तलाक होने से पहले चारू आसोपा को एक बड़ी खुशखबरी हासिल हुई है जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने के साथ साझा किया है। हाल ही में चारों सपा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह लाल रंग की ग्लैमरस ड्रेस पहनी हुई है और उनके हाथ में उनकी बेटी देखी जा सकती है इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन भी “शुक्रिया उभरती हुई बिजनेस वूमेन का भारत का आईकॉन अवॉर्ड मुझे देने के लिए।
यह मेरे लिए बहुत खास है। मैं यह अवार्ड अपनी बेटी को देना चाहती हूं।” इससे पहले चारू आसोपा रिश्ते की तकरार पर कई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है और उन्होंने एक बार पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था कि “दूरियां कभी रिश्ते को खत्म नहीं करती है लेकिन कम बातचीत और देर से रिप्लाई करते हैं।” चारू आसोपा राजीव सेन की सोशल मीडिया पर तकरार के बाद ही तलाक की खबरों को तेजी से शह मिल रही है।