शाह परिवार से अनुपमा ने मोड़ा मुंह, अनुज ने लिया बड़ा फैसला, अब आगे क्या होगा?

0
563

अनुपमा का आने वाला एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है. अनुज अपनी पत्नी अनुपमा और बेटी अनु की बेइज्जती बर्दाशत नहीं करता. वो बाबूजी से कहता है कि अब उसकी पत्नी और बच्ची वापस शाह परिवार में नहीं आएगी. वहीं, अनुपमा, किंजस से कहती है कि वो हमेशा उसके साथ है.

सीरियल अनुपमा में पाखी ने अपनी मां के बारे में बहुत बुरा कहा है. अनुज को अनुपमा की मदद करने के लिए आना पड़ता है. अनुज और वनराज की लड़ाई होती है. अनुपम उन दोनों को रोकते हुए एक बड़ा फैसला लेती है. वो शाह परिवार में दोबारा कदम कभी नहीं रखने की बात कहती है. वो किंजल से कहती है कि भले वो शाह हाउस नहीं आएगी, लेकिन उसका साथ वो हमेशा देगी.

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड

अनुपमा, लीला को याद दिलाती है कि जब वो पाखी को जन्म देने वाली थी, तब उसे अमेरिका जाने का मौका मिला था. लेकिन वो पाखी के लिए नहीं गई और अब उसकी बेटी ने इसका अच्छा इनाम दिया है. वह काव्या से किंजल की देखभाल करने के लिए कहती है. अनुपमा का दिल पाखी की वजह से बहुत दुखी है. वो उसे गले लगाती है, लेकिन पाखी फिर भी कुछ नहीं कहती.

अनुज है काफी दुखी

अनुज, अनुपमा और अनु को वहां से लेकर जाने लगता है. बाबूजी उसे समझाते है कि अनु को अभी रिश्तों की जरूरत है. अनुज कहता है कि वो अपनी पत्नी औऱ बेटी की बेइज्जती बदार्शत नहीं करेगा. इसलिए अनुपमा शाह हाउस वापस कभी नहीं आएगी. वो कहता है कि आपका कपाड़िया हाउस में हेमशा स्वागत है, लेकिन अनुपमा नहीं आएगी.

वनराज पर भड़की अनुपमा

अनुपमा जाते- जाते कहती है कि वो इस परिवार के लिए कान्हाजी से प्रार्थना करेगी. वो वनराज पर नाराज होती है और कहती है कि उसने एक बेटी और मां के बीच में जो दरार को बढ़ाने वाला काम किया है, उसके लिए माफ नहीं करेगी. वह काव्या और किंजल को परिवार की देखभाल करने के लिए कहती है.

अबतक आपने देखा

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि वनराज जब अनुपमा से लड़ाई करता होता है तो अनुज उसके बचाव में आता है. वह वनराज, तोशु, लीला और पाखी को लताड़ता है. अनुपमा शाह के घर को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here