विद्या बालन की फिसली जुबान.. करण जौहर के शो में बताया- ‘बिस्तर पर खुश करने का तरीका’

0
529

विद्या बालन बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से लेकर डर्टी पिक्चर जैसी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी का दिल जीता हैं. विद्या एक ऐसी अदाकारा हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बिंदास अंदाज़ के लिए भी मशहूर हैं.

हाल ही में विद्या कॉफी विद करण शो में पहुंची थी. जिस दौरान करण ने उनसे उनके फ़िल्मी करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर कई मजेदार सवाल किये. इस दौरान एक्ट्रेस ने भी बिना किसी झिझिक के सभी सवालों के बिंदास जवाब दिए.

करण जौहर ने विद्या से पूछा कि उन्हें रात के समय बेडरूम में कैसी लाइटिंग पसंद हैं चकाचौंध भरी या धीमी?. इस सवाल के जवाब में विद्या ने बिना किसी देरी के कहा कि बेहद बेडरूम में मंद-मंद रौशनी काफी पसंद हैं. इसके आलावा करण ने पूछा उन्हें बेडरूम में कैंडिल या म्यूजिक में से सबसे ज़्यादा क्या पसंद है?  इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें दोनों पसन्द है. विद्या बालन ने बेडरूम में बेडशीट के प्रश्न पर कहा कि उन्हें कॉटन की बेडशीट काफी पसंद है.

इसके बाद ही करण नहीं रुके और उन्होंने अभिनेत्री से कई पर्सनल सवाल पूछे. करण ने पूछा कि हमबिस्तर होने के बाद उन्हें क्या करना काफी अधिक है चॉकलेट खाना, ग्रीन टी पीना या फिर एक और राउंड के लिए तैयार होना. इस बेहद निजी सवाल के जवाब में भी  विद्या बालन मजेदार जवाब देते बताया कि सबंध बनाने के बाद उन्हें पानी पीना बेहद पसंद है. क्योंकि प्यास बुझाते बुझाते उन्हें खुद प्यास लगने लगे जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here