दुबई में ये हरकत कर रहे थे कपिल शर्मा, बीवी के सामने पड़ गया थप्पड़, देखें विडियो

0
789

कपिल शर्मा वर्तमान में भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया के लोकप्रिय कॉमेडियन हैं. उनका मजकियाँ अंदाज महफिल ज़माने के काम आता हैं लेकिन कई बार उनका मजकियाँ अंदाज ही उनपर भारी पड़ जाता हैं. इसी बीच कपिल शर्मा का एक विडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा हैं. जिसमे उनका मजाक उनकी नैया डुबाता हुआ दिख रहा हैं.

जिस लड़की को कपिल इंप्रेस करके कार में घूमने की कोशिश कर रहे हैं. उसी के सामने पोल खुलने के बाद कपिल काफी घबराते हुए दिखाई दिख रहे हैं. इतना ही नहीं लड़की कपिल पर इतना भड़क जाती हैं कि कपिल को एक थप्पड़ जड़ देती हैं. कपिल को चांटा पड़ता देख सबसे ज्यादा खुशी उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी भूरी को होती है और कपिल काफी उदास दिखाई देते हैं. कपिल का ये मजकियाँ अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं और उनकी इस विडियो पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here