बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग और काम के प्रति अपनी लगन से खूब नाम और पैसा कमाया हैं. आज ये अभिनेता सिर्फ इंडिया में ही बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता हैं. वर्तमान में शाहरुख भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर अभिनेता हैं. ऐसे में उनके महंगे- महंगे शौक भी अक्सर मीडिया में छाए रहते हैं. इन दिनों शाहरुख खान के मोबाइल की चर्चा हो रही हैं.
सोशल मीडिया पर कई बार इस बात की चर्चा होती हैं कि शाहरुख खान कौनसा मोबाइल यूज करते हैं और उसकी कीमत क्या हैं?. आज इस लेख में हम फैन्स के इन्ही तरह के सवालों के जवाब देंगे.
शाहरुख खान बीतें रविवार को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे करने के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक सेल्फी पोस्ट की थी. इस सेल्फी के बाद ही किंग खान के मोबाइल की जानकारी मिली है. बता दे शाहरुख खान एप्पल आईफोन 13 प्रो मैक्स इस्तेमाल करते हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि उनका ये मोबाइल अप्रैल के सर्वश्रेष्ठ सेलिंग टॉप 5 स्मार्टफोन में से एक था.
Thank u all for celebrating my 30 yrs with cakes & edits and all things nice. For me the best way to celebrate is to work round the clock today to create more entertainment. Love you all. pic.twitter.com/8MIHuJLj8A
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 26, 2022
भारत में इस मोबाइल की कीमत 1,29,900 रूपए हैं और मार्किट में इसके कई अलग-अलग वैरियंट उपलब्ध हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान के मोबाइल की कीमत में एक नैनो कार खरीदी जा सकती हैं. बता दे अमेरिकी कंपनी एप्पल के मोबाइल्स को ज्यादातर स्टार्स और देश-विदेश के सेलिब्रिटी यूज करते हैं. दरअसल इस ब्रांड के मोबाइल को प्राइवेसी के मामले में बहुत ज्यादा सिक्योर माना जाता है. इतना ही नहीं ब्रांड वैल्यू के मामलें में भी सबसे आगे हैं.