करण जौहर का टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ का सातवाँ सीजन 7 जुलाई से ओटीटी पर टेलीकास्ट होगा. ये ऐसा शो हैं हो शुरुआत से ही हमेशा लाइमलाइट में रहा हैं. यही कारण हैं कि 6 सफल सीजन के बाद इसका सातवाँ सीजन में लोगों को एंटरटेन करने आ रहा हैं. इस शो की सफलता के पीछे होस्ट करण जौहर का सबसे बड़ा हाथ हैं. ऐसे में उन्हें तगड़ी फीस मिलना भी स्वभाविक हैं.

पिंकविला की रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो होस्ट करण जौहर शो के आगामी सीजन के एक एपिसोड के लिए लगभग 1 से 2 करोड़ रूपए की मोटी फीस ले रहे हैं. दिग्गज डायरेक्टर शो के प्रत्येक सीजन में लगभग 20 से 22 एपिसोड होस्ट करते हैं. ऐसे में बताया ये भी जा रहा हैं कि ‘कॉफी विद करण’ के 7वें सीजन में भी 20-22 एपिसोड हो सकते हैं. इस हिसाब से करण जौहर इस सीजन की समाप्ति तक लगभग 40 करोड़ की कमाई कर लेंगे. दरअसल करण जौहर बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सेलिब्रेटी में से एक हैं, ऐसे में उनकी फीस फैन्स के लिए हैरानी वाली बात नहीं होगी.
करण जौहर का ये शो अभी तक शुरू नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अभी जगह इसकी चर्चा हो रही हैं. बता दे इस शो के शुरूआती 6 टेलीविजन पर टेलीकास्ट होते थे लेकिन कॉफी विद करण का आगामी सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. शो की शुरुआत से पहले फैन्स के बीच इस बात की चर्चा शुरू हो गयी हैं कि शो का पहला सेलेब्रिटी मेहमान कौन होगा.

बता दे कॉफी विद करण शो की शुरुआत 2004 में हुई थी. जिसके बाद से इस शो की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला हैं. कॉफी विद करण का छठा सीजन मार्च 2019 में आया था. हालाँकि इसके बाद से पिछले दो सालों से शो का कोई नया सीजन देखने को नहीं मिला हैं लेकिन अब अच्छी बात ये हैं कि 7 जुलाई से करण के शो का 7वां सीजन शुरू होने वाला हैं.