जानिए अब कैसी दिखती हैं सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी

0
893
जानिए अब कैसी दिखती हैं सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी

साल 1994 में एक फिल्म हुई थी ‘हम आपके हैं कौन’. इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में थे. जबकि अभिनेत्री रेणुका शहाणे से सलमान की भाभी का जबरदस्त किरदार निभाया था. आज इस लेख में हम रेणुका के बारे में ही बात करेंगे तो जानेगे कि अब वह कैसी दिखती हैं और आजकल क्या कर रही हैं.

बता दे रेणुका शहाणे से अभिनेता आशुतोष राणा से शादी की हैं. बताया जाता हैं कि दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. इस दौरान दोनों की बातचीत शुरू हुई थी. लेकिन फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद दोनों का मिलना-जुलना बंद हो गया. इसी दौरान डायरेक्टर रवि राय एक्टर आशुतोष के पास एक शो की मांग लेकर पहुंचे.

दरअसल डायरेक्टर रवि अभिनेता आशुतोष राणा और रेणुका के साथ एक शो करना चाहते थे. इसी मौके पर फायदा उठाकर आशुतोष ने रेणुका नंबर हासिल कर लिया. नंबर मिलने के बाद भी उनकी बातचीत का दौर शुरू नहीं हो पाया क्योंकि दिन में आशुतोष बीजी रहते थे जबकि रेणुका रात 10 बजे के बाद किसी का कॉल नहीं उठाती थी. अगर किसी को कोई जरुरी काम होता था तो वह मैसेज भेज देता था. आशुतोष ने भी सबसे पहले मैसेज द्वारा रेणुका दशहेरे की बधाई दी थी.

दोनों की लव स्टोरी की खास बात ये हैं कि आशुतोष ने रेणुका को अपना नंबर नहीं दिया था. दअरसल वो चाहते थे कि रेणुका भी खुद उनका नंबर ढूंढे. जिसके बाद वह आशुतोष की बहन उनके पास गई और नंबर मिल गया. इसके बाद दोनों के बीच मैसेज के जरिए बातचीत होती रहती थी.

बता दे रेणुका ने आशुतोष राणा से शादी करने से पहले मराठी थियेटर के डायरेक्टर विजय केनकरे से शादी की थी लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया था. यही कारण हैं कि वे दूसरी शादी नही करना चाहती थी. रेणुका का परिवार भी दूसरी शादी को लेकर काफी डरा हुआ था. लेकिन फिर दोनों मान गए और साल 2001 में रेणुका और आशुतोष राणा ने शादी कर ली. जिसके बाद से दोनों लगभग 2 दशकों से खुशहाल लाइफ जी रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here