रणबीर कपूर काफी समय से बड़े पर्दे से दूर थे लेकिन अब वो बहुत जल्द धमाल मचाने को तैयार हैं। हैंडसम हंक रणबीर चार साल बाद दो मेगाबजट फिल्मों के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। बहुत जल्द उनकी फिल्म शमशेरा बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। पीरियड ड्रामा फिल्म शमशेरा की काफी समय से चर्चा थी और अब ये फिल्म दर्शकों को दिल जीतने के लिए आने वाली है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त और एक्ट्रेस वाणी कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। अब फिल्म की रिलीज को कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में रणबीर और वाणी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।
ये पहला मौका है जब रणबीर कपूर वाणी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए रणबीर और वाणी ने खास तरीका चुना है। इन दिनों रणबीर कपूर और वाणी कपूर काफी बोल्ड और इंटीमेट फोटोशूट करवा रहे हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं।
रणबीर-वाणी की तस्वीरें वायरल
अब हाल ही में रणबीर और वाणी ने एक फोटोशूट करवाया है जिसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है। इसकी एक झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। वाणी ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें रणबीर संग उनकी केमेस्ट्री साफ नजर आ रही है। इस तस्वीर में वाणी पीच रंग के आउटफिट में नजर आ रहीं हैं। वहीं रणबीर कपूर प्रिटेंड शर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को कैप्शन में उन्होंने लिखा- फितूर। दरअसल ये वाणी और रणबीर की फिल्म का नया गाना है।

इन तस्वीरों में रणबीर और वाणी एक दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में वाणी रणबीर की ओर देख रही हैं और रणबीर कैमरे की ओर देख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों एक दूसरे की आंखों में देखते नजर आ रहे हैं। अब उनकी तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कमेंट भी किया है।
चार साल बाद कमबैक कर रहे हैं रणबीर कपूर
एक यूजर ने लिखा- अरे इतने भी करीब मत जाओ। एक ने लिखा- आलिया बहुत मारेगी। एक ने लिखा- अब तो शादी हो गई आलिया के बारे में तो सोचो। इसके साथ ही बहुत से यूजर्स ने रणबीर और वाणी की केमेस्ट्री की काफी तारीफ की और कहा कि दोनों साथ में बहुत ज्यादा प्यारे लग रहे हैं। बहुत से सेलेब्स ने भी रणबीर और वाणी की इन तस्वीरों की काफी तारीफ की है।
बता दें कि इस फिल्म के साथ रणबीर कपूर की चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है। इससे पहले वो फिल्म संजू में नजर आए थे। ये संजय दत्त की बायोपिक फिल्म थी जिसमें रणबीर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था। इसके बाद अब वो शमशेरा में संजय दत्त संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र भी इसी साल रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वो आलिया के साथ काम करते नजर आएंगे।
इस फिल्म की शूटिंग के साथ ही आलिया और रणबीर का रोमांस शुरू हुआ था और फिल्म खत्म होते होते दोनों ने शादी कर ली। अब बहुत जल्द आलिया और रणबीर माता पिता बनने वाले हैं और फैंस उनके बच्चे की झलक देखने के लिए बेताब हैं।