Telegram अपने बेहतरीन फीचर्स के लिए दुनियाभर में पॉपुलर हैं और यह अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देता है। साथ ही टेलीग्राम पर कई बोट्स भी उपलब्ध हैं जिससे काफी काम आसान हो जाता है। यानि आप एक ही प्लेटफॉर्म पर रहकर कई काम निपटा सकते हैं। तो आइये आज हम आपको दिखाते हैं Telegram के कुछ यूजफुल बोट्स के बारे में जो आपके लिए भी मददगार साबित हो सकते हैं।
SaveMedia Bot
यदि आप कोई म्यूजिक, वीडियो, इंस्टाग्राम स्टोरी इत्यादि को अपने फोन में सेव करना चाहते हैं, तो इस Telegram Bots को आजमा सकते हैं। यहाँ आपको बस लिंक डालनी होगी और आपकी फाइल डाउनलोड होने के लिए तैयार हो जाएगी।
SaveMedia Bot
File Converter Bot
अगर आप किसी इमेज, ऑडियो या वीडियो फाइल को किसी दूसरे फॉर्मेट में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो यह बोट काफी काम का है। यहाँ आपको आपकी फाइल डालनी होगी और इसके बाद यह टेलीग्राम बोट (Telegram Bots) अपने आप काम कर देगा।
File Converter Bot
Spotify Downloader Bot
अगर आपको Spotify पर कोई सॉन्ग पसंद आ गया है लेकिन डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो अब आप वो काम Telegram के इस बोट (Telegram Bots) से कर सकते हैं। Spotify Downloader Bot की मदद से आप सोंग्स को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं।
Spotify Bot
YouTube To MP3 Converter Bot
आप में से बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें कभी कभी न्यूट्यूब पर कोई वीडियो सॉन्ग पसंद आ जाता है और आप चाहते हैं कि उसको अपने डिवाइस में डाउनलोड करें, तो अब आप YouTube To MP3 Converter Bot की मदद से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको बस लिंक डालनी होगी और फाइल डिवाइस में सेव हो जाएगी।
YouTube To MP3

TriviaBot
अगर आप स्टूडेंट हैं या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो TriviaBot आपके लिए ही बनाया गया है। यानि आप जितना ज्यादा पढ़ेंगे उतना ही ज्यादा फायदा होगा। TriviaBot में Quiz चलता है और आपको उन सवालों के जवाब देने होते हैं।
TriviaBot
PDF Bot
अगर आपको PDF से जुड़ा काम पड़ता रहता है, तो PDF Bot बहुत काम का है। इस बोट से आप पीडीएफ़ को कम्प्रेस कर सकते हैं, मर्ज, इमेज और टेक्स्ट से पीडीएफ़ बना सकते हैं और उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
PDF Bot