क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में अपने ऑलराउंडर अंदाज के लिए जाने जाते हैं। स्टेडियम में ज्यादातर फैंस विराट को सपोर्ट करने के लिए ही मौजूद होते हैं क्योंकि विराट की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और लोग विराट को स्टेडियम में खेलते देखने के लिए हर मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं।


विराट और इजाबेल दूसरे के बारे में बेहद पागल थे और जानकारी के मुताबिक इजाबेल विराट के लिए ही भारत आई थी और वह फिल्मों में काम करने लगी थी। विराट ने जब इजाबेल से शादी करने की बात अपनी मां के सामने रखी तो उन्होंने साफ मना कर दिया। हालांकि कुछ समय साथ रहने के बाद इजाबेल और विराट का ब्रेकअप हो गया और ब्रेकअप के बाद विराट की जिंदगी में अनुष्का शर्मा आई। विराट और अनुष्का ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया और उसके बाद उन्होंने शादी के पवित्र बंधन में बंधने का फैसला कर लिया। आज उनकी एक खूबसूरत बेटी वामिका भी है।